ईद-उल-अजहा त्योहार में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें मुस्लिम समुदाय-एसडीएम
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। 17 जून को पड़ने मुस्लिम समुदाय के कुर्बानी के त्यौहार ईद उल अजहा के सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु जलालपुर कोतवाली परिसर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। साढ़े चार बजे से प्रस्तावित यह बैठक प्रचंड गर्मी की वजह से एक घंटे देरी से शुरू हुई। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह तथा क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रतिबंधित पशुओं को कुर्बानी में न प्रयुक्त करने, पशु अवशेषों को पूर्व निर्धारित गड्ढे में डालने, सड़कों को अवरोध मुक्त रखने व सड़कों पर नमाज न पढ़ने, रात में जानवरों को लेकर आवागमन न करने तथा पशु अवशेष को लावारिस न छोड़ने के अपील की गई।
उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों वार्तालाप करते हुए सम्बंधित समस्याओं की जानकारी लेकर उसके निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर मदरसा करमतिया के मौलाना अजीबुल्लाह ने बताया कि बकरीद की नमाज सोमवार को सुबह 6ः30 बजे से होगी तथा मंगुराडिला के ईदगाह में नमाज सुबह 7 बजे अता की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मदरसा हनफिया, नूरी, इस्लामिया तथा अहमदिया के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। पूर्व निर्धारित आयोजन के बावजूद नगर पालिका परिषद तथा बिजली विभाग के अधिकारियों का इस बैठक में न पहुंचना तमाम सवाल खड़े कर रहा था। बाद में हल्के की सिपाहियों द्वारा फोन कर बिजली विभाग के जेई तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को बुलवाया गया। इस अवसर पर मो. रहीम, मो. आरिफ, मो. सलमान, फहीम, संदीप अग्रहरि, शत्रुघ्न सोनी, इनाम जाफरी मो. शादात, सभासद दिलीप, मो. साजिद आदि उपस्थित रहे।