इल्तिफातगंज रोड लॉ कॉलेज-मखदूमपुर मार्ग की हालत बदहाल,राहगीर परेशान
-
इल्तिफातगंज रोड लॉ कॉलेज-मखदूमपुर मार्ग की हालत बदहाल,राहगीर परेशान
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर के इल्तिफातगंज रोड से लॉ कॉलेज होते हुए मखदूमपुर बनगांव रेलवे क्रासिंग तक की सड़क पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी है जिससे राहगीरों को भारी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के मरम्मत कराने की दिशा में जिम्मेदार अधिकारी आंख पर पट्टी बांध लिये है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
ज्ञात हो कि उक्त सड़क का निर्माण हुए अभी चार साल भी नहीं हुआ घटिया निर्माण के चलते पूरी तरह जर्जर हो गयी है। जर्जर होने में जल निमग द्वारा पाइप लाइन विस्तार व बरसात में जल निकासी की व्यवस्था न होना भी कारण बताया जा रहा है। मखदूमपुर व बनगांव के लोगों ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी तो कही ही गयी थी दूसरी ओर जल निकासी न होने से बरसात का पानी सड़क पर बहने से खस्ता हाल हो गयी। लोगों ने कहा कि वर्तमान में इस सड़क के बदहाल होने से राहगीरों को भारी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि इल्तिफातगंज रोड क्रासिंग के बंद होने से कभी-कभी जिन लोगों को अयोध्या रोड पर निकलना रहता है यह सड़क उनके लिए काफी मददगार होती है। उन्हें कम समय में अपने गंतव्य स्थान को जाने में आसानी हो जाया करती है किन्तु जर्जर होने से ऐसी भी स्थितियां उनके समक्ष आया करती हैं कि कौन कहे जल्द पहुंचने की हाथ पैर भी चोटहिल हो जाया करते है। लोगों ने कहा कि इसके लिए पालिका प्रशासन को मौखिक व शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया ताकि निर्माण हो सके किन्तु कौन कहे निर्माण कराने को सभी आंख पर पट्टी बांध लिये हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मामले को जिलाधिकारी से संज्ञान में लेकर सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग की है।