Ayodhya

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में तोड़-फोड़ करने वालों पर मुकदमा, पुलिस की जांच शुरू

  • इलेक्ट्रॉनिक दुकान में तोड़-फोड़ करने वालों पर मुकदमा, पुलिस की जांच शुरू

जलालपुर, अंबेडकरनगर। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में घुसकर मारपीट करने व तोड़-फोड़ करने के आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। घटना बीते रविवार के सायंकाल की है। पीड़ित अतुल कुमार सिंह निवासी ग्राम ईटॉरी थाना मालीपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह थाना क्षेत्र के धौरुआ बाजार में इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान चलाता है। बीते दिवस सायं काल लगभग पौने सात बजे ऋषभ यादव तथा विपुल यादव निवासी बीबीपुर इटौरी गांव थाना मालीपुर दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आये तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी तथा दुकान का सामान उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे।

सामान ले जाने का विरोध करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा ईंट पत्थर मारकर दुकान में रखे सामानों को तोड़ दिया गया। हमलावरों द्वारा किए गए ईंट पत्थरों के हमले में दुकान में सामान ले रहा रिंकू सिंह नाम का व्यक्ति भी घायल हो गया जिसके बाएं कंधे पर काफी चोटें आयी हैं। पीड़ित चीख पुकार को सुनकर आस-पास के लोगों द्वारा बीच बचाव हेतु दौड़ने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित अतुल सिंह ने बताया कि उक्त युवक द्वारा लगभग तीन माह पूर्व उसकी दादी की निधन के उपरांत घर आए हुए उसके रिश्तेदार से शराब के नशे में अभद्रता की गई थी जिसका अतुल सिंह के द्वारा विरोध किया गया था। उसी के एवज में युवक ऋषभ यादव द्वारा दुकान में हमला किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!