Ayodhya
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जियांपुर में आतंक का पर्याय बने भेड़िए,4 बकरियों को मार डाला

टांडा,अंबेडकरनगर। जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जियापुर में भेड़िए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के निवासी अवध राज की चार बकरियों को भेड़िए ने मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार है जब गांव में इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले कभी भेड़िए की मौजूदगी की सूचना नहीं मिली थी, ऐसे में लोगों में भय और भी बढ़ गया है। ग्रामीणों द्वारा भेड़िए की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वन विभाग को सूचित कर दिया गया है, और भेड़िए की तलाश शुरू कर दी गई है। भेड़िए की सक्रियता से लोग सहमे हुए हैं और बच्चों व पशुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की जा रही है।