इंडियामार्का हैंडपंप उखाड़ने के विरोध पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

-
इंडियामार्का हैंडपंप उखाड़ने के विरोध पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
जलालपुर, अंबेडकर नगर। दरवाजे पर लगे इंडियामार्का हैंड पंप को उखाड़ने का विरोध करने पर दबंगों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। घटना से भयभीत पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देते हुए जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई गई है। प्रकरण जैतपुर थाना अंतर्गत सकरा दक्षिण गांव के के निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का है। पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़ित राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे उसके घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैंड पंप को विपक्षियों रामजीत सिंह, संतोष सिंह, पवन कुमार सिंह, लक्ष्य सिंह द्वारा एक राय होकर उखाड़ा जाने लगा। पुत्र मिथलेश के मना करने पर विपक्षियों द्वारा गाली गलौज करते हैं उसके साथ मारपीट करने शुरू कर दी गई। हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे पीड़ित राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ भी विपक्षियों द्वारा मारपीट की गई। मौके पर अन्य लोगों के जुटने की वजह से विपक्षी धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।