Ayodhya

इंडिका कार चालक ने क्रेटा में मारी टक्कर,मामला दर्ज

 

टांडा,अंबेडकनगर। क्रेटा गाड़ी से घर जा रहे युवक की इंडिका कार चालक ने जोरदार टक्कर मारा जिससे उसके वाहन में भारी नुकसान हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वैभव गुप्ता पुत्र बलराम निवासी अब्दुल्लापुर अकबरपुर ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बीते दिनां रामनगर से अपने मित्र की गाड़ी नं-यूपी-32-जेएल-7800 क्रेटा लेकर अपने घर जा रहा था कि कस्बा बसखारी में सिद्दीकी मेडिकल स्टोर के सामने यूपी-32-डीवाई-8147 वाहन इंडिका के चालक नाम पता अज्ञात के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मेरे वाहन में जोरदार टक्कर मार दिये जिससे मेरे वाहन में भारी नुकसान हुआ पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!