आवासीय पट्टे की भूमि पैमाइश के बाद भी दबंगों की हरकत से परेशान है कटघर मूसा का पीड़ित
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/10/logo.jpg)
आवासीय पट्टे की भूमि पैमाइश के बाद भी दबंगों की हरकत से परेशान है कटघर मूसा का पीड़ित
अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा गांव में दबंगों ने आवासीय पट्टे की भूमि पर जबरन निर्माण कार्य रोक दिया। दबंगों की हरकतों से पीड़ित परिवार परेशान है। जबकि हल्का लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश कर सीमांकन कर दिया गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है। कटघर मूसा गांव में इब्ने हसन को 2012 में गाटा संख्या 1191 में आवासीय पट्टा दिया गया था। तब से आज तक उक्त भूमि पर उनका कब्जा है। इसी भूमि पर विपक्षी मोहम्मद शफी भी अपना दावा ठोकते हैं। जबकि उनका पट्टा सन 2002 में खारिज हो गया है। इसी फर्जी दस्तावेज के सहारे भूमाफियाओं के सहयोग से मोहम्मद शफी द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। मामले में हल्का लेखपाल धर्मेंद्र राणा द्वारा पैमाइश की गई तो उक्त भूमि इब्ने हसन की बताई गई। फिलहाल मामले में राजनीति गर्म हो गई है। समय रहते यदि मामले को हल नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। पीड़ित अयान अब्बास ने बताया कि कटघर मूसा के आसपास सरकारी जमीनों पर भी भूमाफियाओं की निगाह बनी हुई है। फिलहाल मामले में एसडीएम जलालपुर के द्वारा जांच की जा रही है।