Ayodhya

आवास पाने की फिराक मेंअपात्रों को लेकर उच्चाधिकारियों से जांच की मांग

अम्बेडकर | जिले के तहसील आलापुर विकास खंण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत विगत25अप्रैल को ग्राम पंचायत शंकर पुर वर्जी में जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर अपात्रों की जांच करने पहुंचे परियोजना निदेशक द्वारा जांच की गयी जिसमें ग्राम पंचायत शंकर पुर वर्जी के गुड्डी पत्नी विनोद पुष्पा पत्नी मोलई अनीता पत्नी भोला तथा बब्लू पुत्र राजाराम को अपात्र पाया गया और जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट सौंप दी.

जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन पर पंचायती राज अधिकारी ने मामले में संलिप्त सचिव अरूण कुमार पर निलंबित कर दिए और अपात्र लाभार्थियों से रिकवरी कराकर नोडल खाते में जमा कराने के लिए खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज को आदेशित कर दिए जिसमें खंण्ड विकास अधिकारी द्वारा नोटिस संख्या 232,346अनीता पत्नी भोला नोटिस संख्या 234,346पुष्पा पत्नी मोलई तथा नोटिस संख्या 233,351गुड्डी पत्नी विनोद आदि को जारी कर दिए जिससे परेशान अपात्रों द्वारा साजिश के तहत बार बार तहसील समाधान दिवस एवं जिलाधिकारी महोदय से अपने आप को भूमि हीन गरीब एवं पिछड़ी जाति बताकर आवास पाने के फिराक में जूट गए .

जब इस मामले में शिकायत कर्ता से बात की गई तो पता चला कि तीनों अपात्र लाभार्थियों के पास मकान और भूमि दोनों है जिसमें गुड्डी पत्नी विनोद के पास गाटा संख्या141 एवं 294 तथा अनीता पत्नी भोला के पास गाटा संख्या 111एवं194,195,301 तथा पुष्पा पत्नी मोलई अपने पिता संग्राम के इकलौते बेटे हैं जिन्हे पूर्व में इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया था जिनके पास गाटा संख्या 183,184 में भूमि और शासनादेश के अनुसार मकान भी है ।

ऐसे अपात्र लाभार्थी तरह तरह के फर्जी प्रार्थना पत्र देकर मुख्यमंत्री पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों को गुमराह करने एवं अधिकारियों की बहुमूल्य समय को बर्बाद करने मे लगे हुए हैं और शाजिश के तहत परियोजना निदेशक द्वारा की गई स्थलीय जांच को झूठा साबित करने का भी प्रयास कर रहे हैं जबकि वह जांच परियोजना निदेशक की जांच से पूर्व चार बार हुयी थी परन्तु सचिव अरूण कुमार द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी जिसमें उन्हें निलंबित किया गया था.

वहीं प्रकरण में खंण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि अपात्र पाए गए लाभार्थियों को रिकवरी नोटिस संख्या 232,346अनीता पत्नी भोला नोटिस संख्या 234,346 पुष्पा पत्नी मोलई तथा नोटिस संख्या 233,351गुड्डी पत्नी विनोद आदि को जारी कर दी गई है जल्द ही नियमानुसार आवंटित धन की रिकवरी कराकर नोडल खाते में जमा करवा लिया जाएगा।‌।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!