Ayodhya

आवारा कुत्तों के हमले से ग्रामीणों में भय है, सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार

 

अंबेडकरनगर। कुत्तों के झुंड के आतंक से जहां महिला पुरुष ग्रामीण भयभीत है वहीं आंगनबाड़ी केंद्र तक बच्चों का पहुंचाना मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्तों के झुंड ने अब तक आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर हमला कर घायल हो चुका है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री टोलफ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा कर कुत्तों के आतंक से छुटकारा पाने की गुहार लगाई है। मामला जलालपुर तहसील के ज्योतिपुर सैमसा ग्राम पंचायत का है। ग्राम पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास आधा दर्जन के करीब आवारा कुत्ते बैठे रहते है। इस रास्ते से गुजरने वाले महिला पुरुष बच्चों को आवारा कुत्ते दौड़ा लेते है और इन पर आक्रमण कर देते है। कुत्तों के आतंक के डर से आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो गया है क्योंकि कुत्तों के डर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नौनिहाल नहीं आ रहे हैं।कुत्तों के झुंड का अब तक राम जगत, निवास त्रिपाठी, रामकृष्ण निषाद की बेटी शहजादी , रमाशंकर की पत्नी समेत अन्य लोग घायल हो चुके हैं। यहां से गुजरने वाले महिला पुरुष और बच्चों को देखते ही यहां बैठे आवारा कुत्ते भौंकने लगते है और दौड़ा कर आक्रमण कर देते है। डर बस लोग भागते है और ये आवारा कुत्ते इन्हें नोचना शुरू कर देते है। गांव निवासी सत्य प्रकाश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री टोलफ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा कर इन कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। गांव के राम हित, रविन्द्र नाथ उपाध्याय, रोशनी, महिमा आदि ने कुत्तों को पकड़कर कही अन्य छोड़ने की अपील किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!