Ayodhya

आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे क्षेत्र की गश्त पर निकले उपनिरीक्षक योगेंद्र विक्रम सिंह कांस्टेबल अशोक बिंद जब मालीपुर रोड स्थित ब्रह्म लोक मंदिर के पास पहुंचे तो वहां खड़ा अनमोल गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्त निवासी मोहल्ला गंजा कस्बा जलालपुर पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। युवक की संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और पूछताछ की जिस पर उसने बताया कि उसके पास एक चाकू है जो शौक वश वह अपने पास रखता है। पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने उस व्यक्ति के पास पेंट में बाई तरफ खोंसा हुआ चाकू बरामद कर लिया जिसको रखने का कोई लाइसेंस उसके पास नहीं था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!