Ayodhya

आभूषण व्यवसाईयों से 2 लाख का सोना लेकर कारीगर फरार, मुकदमा दर्ज

 

अंबेडकरनगर। स्वर्ण आभूषण कारीगर आभूषण कारोबारियों द्वारा दिए लाखों रुपए सोना को लेकर फरार हो गया। कारोबारी की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने कारीगर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना के कामतागंज निवासी आभूषण व्यवसायी जयप्रकाश अग्रहरि पुत्र दयाराम अग्रहरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह कामतागंज बाजार में जय प्रकाश ज्वेलर्स नामक दुकान चलाता है।वह शहजादपुर अकबरपुर सर्राफ मार्केट चाय वाली गली में आभूषण कारीगर पश्चिम बंगाल के कोलकाता के जनपद मेदनीपुर पश्चिम के थाना दासपुर के गांव हरिकृष्णापुर निवासी सुरजीत पोरिया पुत्र दिलीप कोरिया से बीते कई वर्षों से सोने का आभूषण बनवाता है। 27 फरवरी को वह एक ब्रेसलेट बनवाने के लिए कारीगर पोरिया को 40 ग्राम सोना दिया था। इसके निर्माण में आ रही लागत के रूप में 20 हजार रुपए तीन मार्च को फोन पे द्वारा उसके खाता में दिया था। नियत तिथि पर सामान लेने के लिए उसको फोन किया गया तो वह फोन नहीं उठाया और अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।जब दुकान पर आ कर पता किया गया तो उसकी दुकान बंद मिली । आसपास के लोगों ने बताया कि वह कई दुकानदारों का सोना लेकर भाग गया है। पुलिस ने आभूषण व्यवसायी की तहरीर पर उक्त के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!