Ayodhya

आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए होमगार्डों के वाहन को झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया

  • आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए होमगार्डों के वाहन को झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया

अंबेडकर नगर | राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु 14 महिला एवं 50 पुरुष कुुल 64 होम गार्ड्स को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। होम गार्ड्स का प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचन बल द्वारा दिनांक 11जून से 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराया जाएगा तथा 2 दिवसीय यात्रा अवधि कुल 14 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जनपद के आम नागरिकों को प्रशिक्षण देंगे एवं विभिन्न प्रकार के आपदा के समय वे बचाव का कार्य भी करेंगे। इस दौरान आपदा विशेषज्ञ सूर्यभान, जिला कमांडेंट होम गार्ड् के सहायक ज्ञानचंद यादव, समस्त ब्लॉक के होम गार्ड्स ऑर्गेनाइजर, आपदा सहायक अविनाश कुमार वर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!