Ayodhya

आंगनबाड़ी भर्ती में नियम विरूद्ध आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपालों पर अफसरों की बरस रही कृपा

 

(ओंकार शर्मा)
अंबेडकरनगर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में भ्रष्टाचार कर नियम विरुद्ध आय प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपालों पर विभागीय अधिकारियों की कृपा बरस रही है। ऐसे ही गलत आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपालों के विरुद्ध अन्य जनपदों में निलंबन की कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार जनपद के सभी ब्लाकों में बीते कई वर्षों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के दर्जनों पद रिक्त थे। बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इन कार्यकर्ताओं के चयन में सबसे कम आय प्रमाण पत्र का विशेष महत्व था। लिहाजा आय प्रमाण पत्र बनवाने में अभ्यर्थियों ने पूरी ताकत झोंक दिया। लेखपालों को पटा कर उन्हें नाजायज आर्थिक लाभ देकर बिलो पावर लाइन का आय प्रमाण पत्र जारी करवा लिया। इतना ही नहीं लेखपालों की कारगुजारी इतने से नहीं रुकी। बगैर किसी डर के एक सप्ताह के अंदर दो आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। जागरूक ग्रामीणों के शिकायत के जब इस फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी करने की जांच हुई तो प्रकरण सही पाया गया किन्तु जिम्मेदारों ने आय प्रमाण पत्र निरस्त करने के अलावा लेखपालों के विरुद्ध कार्यवाही से गुरेज किया। अब सवाल यह है कि जब जांच में आय प्रमाण पत्र जारी करने में आर्थिक लाभ के साथ ही नियम विपरीत जारी करने की बात मिली है तो इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही क्यों नहीं की गई?

इन ग्राम पंचायतों में लेखपालों ने की मनमानी
जलालपुर ब्लॉक के अंबरपुर ग्राम पंचायत में एक ही अभ्यर्थी का एक सप्ताह के अंदर दो आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। पहले सप्ताह जहां 48000 वहीं दूसरे सप्ताह में 42000 रुपए का जारी कर दिया है। एक सप्ताह के अंदर दो दो जाति प्रमाण पत्र ऐसे अभ्यर्थी का जारी किया गया जो इसके पात्र नहीं थे। दो प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल का राजस्व निरीक्षक पद पर प्रमोशन हो गया। इसके वावजूद इन्हें डर नहीं लगा। इसी ढंग से जलालपुर कस्बा में दो , भियांव हासिमपुर समेत अन्य आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में आय प्रमाण पत्र जारी करने में खूब खेल हुआ है। जांच में मामला सही पाए जाने पर तहसीलदार ने आय प्रमाण पत्र निरस्त कर अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया।

नहीं किया गया चयन
उक्त ग्राम पंचायतों के साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में जहां आय प्रमाण पत्र नियम विपरीत जारी करने की शिकायत मिली थी वहां नियुक्ति रोक दी गई है।

गैर जिलों में निलंबन की कार्यवाही यहां अधर में
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की नियुक्ति के लिए नियम विपरीत आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपालों के विरुद्ध गाजीपुर, सीतापुर समेत अन्य जनपदों में निलंबन की कार्यवाही की गई है। इसके वावजूद यहां के जिम्मेदारों की मौन स्वीकृत कुछ और ही इशारा कर रही है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दी गई आय प्रमाण पत्र की जांच की गई है। नियम विपरीत लेखपालों द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। उक्त के सम्बंध में तहसीलदार जलालपुर पद्मेश श्रीवास्तव ने बताया कि आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!