Ayodhya

*असलहे के साथ वायरल फोटो के मामले में युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फिर छोड़ा*

  • *असलहे के साथ वायरल फोटो के मामले में युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फिर छोड़ा*

जलालपुर,अंबेडकरनगर। अवैध असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना कुछ युवाओं को महंगा पड़ गया। साथ ही उनके परिजनों को भी बच्चों के कार्य पर पश्चाताप करना पड़ा। सर्वप्रथम वायरल फोटो सोशल मीडिया पर देख सक्रिय पुलिस ने आईडी संचालक को एक पेट्रोल पंप से उठाया पूछताछ में उसके द्वारा बताए गए अन्य युवक भी थाना पहुंच गए।

जहां देर रात उन्हें छोड़ दिया गया दूसरे दिन पुलिस ने आधा दर्जन युवाओं को उठाया एक युवक की निशान देही पर अवैध असलहा बरामद करने की चर्चा जोरों पर है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र से जुड़े दो गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतूपुर बिलटई गांव से एक राजभर परिवार के बेटे की शादी की बारात बीते तीन दिन पहले बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी।

जहां कुछ युवा लड़कों ने अवैध असलहा के साथ डांस किया और उसका फोटो स्वयं के आईडी से पोस्ट कर दिया। फोटो वायरल होते ही मालीपुर की पुलिस ताबड़ तोड़ छापेमारी कर कल आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं को उठाया एवं बारी-बारी से पूछतांछ कर उन्हें छोड़ दिया। अंत में एक मुख्य युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से वायरल अवैध असलहा को बरामद कर लिया।

किंतु पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं, मुझे उक्त घटना की जानकारी नहीं है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!