अवैध शराब के साथ पकड़े आरोपी के विरुद्ध सिपाही ने दर्ज कराया केस

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़कर उसके कब्जे से शराब की कई शीशी बरामद किया है।सिपाही की तहरीर पर युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही रवि कुमार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में लिखा है कि 14 अप्रैल को वह सम्मन तामीला तलाश संदिग्ध क्षेत्र भ्रमण पर था। न्योतरिया पहुंचने पर एक मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति एक बोर में शराब की कई शीशी लेकर जा रहा है जो अवैध रूप से इसकी बिक्री करेगा। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर जब कुर्की बाजार राजेपुर धावा मोड़ पर पहुंचा तो एक व्यक्ति हाथ में बोरी लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस देखकर वह दूसरी तरफ भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जामातलाशी में बोरे में 27 पौवा देशी शराब की सीसी मिली।उसकी पहचान हासिमपुर परसावा निवासी भोले शंकर पुत्र मुन्नर के रूप में हुई। उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत भेज दिया गया है।