Ayodhya

अवैध शराब के साथ कटका पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

  • अवैध शराब के साथ कटका पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी सक्रियता को धार देते हुए पुलिस द्वारा कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई।
प्रकरण जलालपुर सर्किल के कटका थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे क्षेत्र की गश्त पर निकले उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह व हेड कांस्टेबल सुरेश यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर रतना मोड़ के तालाब के पास खड़ा है।

मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की गई जहां एक संदिग्ध व्यक्ति 10 लीटर की सफेद पिपिया लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस को अपनी तरफ आता देख संदिग्ध व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया किंतु पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने संदिग्ध को घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान हाथ में ली गई पिपिया में 10 लीटर की कच्ची शराब बरामद की गई जिसका अधिकार पत्र संदिग्ध के पास नहीं था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय निक्कू राम उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना कटका जनपद अंबेडकर नगर बताया। पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा युवक की पत्नी को सूचित करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!