*अवैध मिट्टी खनन में थानों की पुलिस का रेट फ्क्सि, मनचाहा रकम में जेसीबी चलवाने की छूट*
-
*अवैध मिट्टी खनन में थानों की पुलिस का रेट फ्क्सि, मनचाहा रकम में जेसीबी चलवाने की छूट*
-
*विभाग से लाइसेंस के विपरीत भट्ठा मालिकों का चल रहा है अवैध खनन*
-
*सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि भर मिट्टी खुदाई के लिए दो-ढाई हजार की वसूली में जुटी पुलिस*
अम्बेडकरनगर। जिले के थाना क्षेत्रों में अवैध मिट्टी की खुदाई के लिए पुलिस का रेट फ्क्सि है। मनचाहा पैसा दीजिए और रात भर जेसीबी चलवाइए की छूट का खेल चल रहा है। इस तरह के अवैध खनन में भ्रष्टाचार को लेकर जनपद वासियों में चर्चा का बाजार गर्म है।
ज्ञात हो कि शासन द्वारा चाहे बालू से लेकर मिट्टी के खनन में विभाग से लाइसेंस लेने के लिए नियम बनाया गया है। इसके बगैर कोई भी खनन नहीं करवा सकता।
इन सबके बावजूद जिले में जिधर देखिए वहीं चाहे बालू हो अथवा मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। मामले यहां तक आ रहे हैं कि यदि किसी ने लाइसेंस भी लिया है तो उसे बिनी पुलिस को मुहमांगी रकम दिये फुरसत नहीं है। सभी थाना क्षेत्रों में इन दिनों भट्ठा कारोबारियों का खनन बेखौफ चल रहा है जिनमें लाइसेंस के सापेक्ष अधिक गहराई में खनन कराया जा रहा है।
भट्ठा मालिकों द्वारा जो खनन विभाग के अधिकारी को बताये जाते हैं उसी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा हो जाया कर रहा है। इसी की आड़ में भट्ठा मालिक अपनी मंशानुरूप खनन करवाने में जुटे हैं। कुछ तो ऐसे भी भट्ठा मालिक है जिनके द्वारा बगैर रायल्टी जमा किये खनन करवा रहे हैं जिन थाना क्षेत्रों में खनन करते जेसीबी मशीने पायी जा रही है स्थानीय पुलिस भी नाजायज कमाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
बताया जाता है कि जिन भट्ठा मालिकों की जेसीबी दिखाई पड़ रही है वहां पुलिस हनक जमाते तरह-तरह के कागजात की मांग करते हुए रोड़ा बन जाया करती है और तब तक पीछा नहीं छोड़ती जब तक उनके सौदा प्रतिदिन की खुदाई में दो-ढाई हजार के नहीं तय हो जाते। ऐसा ही मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का पिछले दिनों आया था जहां एक भाजपा नेता और भट्ठा मालिक की मिट्टी खुदाई चल रही थी जिनके द्वारा खनन विभाग में रायल्टी जमा कर लाइसेंस भी लिया गया था।
इसके बावजूद भी पुलिस वहां पहुंचकर अवैध वसूली के लिए पूरी तरीके से दबाव बनाने लगी जब सम्बंधित ने खनन अधिकारी से वार्ता कराया तब जाकर पुलिस वहां से पीछे हटी। पुलिस का यह भ्रष्टाचार इन दिनों बेखौफ चल रहा है। इसकी सच्चाई जानने के लिए किसी भी थाना क्षेत्र में चले जाइए लोग स्वतः ही पुलिस के काले कारनामें को खोलकर रख देगें। फिरहाल खनन विभाग के अनुसार पुलिस को ऐसे मामले में कोई अधिकार नहीं है यदि उनके द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है तो वह उनकी दबंगई है।