Ayodhya

अवैध असलहों के साथ अंतर्जनपदीय आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने बताया अफवाह

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। अवैध असलहों के साथ अंतर्जनपदीय आरोपी के पकड़े जाने की सूचना पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा जबकि पुलिस द्वारा पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसे महज अफवाह बताया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को जनपद आजमगढ़ निवासी तथा रफीगंज निवासी दो आरोपियों को पुलिस द्वारा लगभग एक दर्जन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमें लगभग आधा दर्जन पिस्तौल तथा आधा दर्जन देसी कट्टे व रिवाल्वर शामिल हैं। बिना किसी विधिक कार्रवाई के दोनों आरोपियों को छोड़ देने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे और चर्चाओं से बाजार गर्म हो उठा। नाम न जाहिर करने की शर्त पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिस ने हिरासत में लिए गये आरोपियों से बड़ी डील कर मामले को रफा दफा कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रफीगंज निवासी उक्त आरोपी अवैध असलहा रखता है तथा लगाकर चलता है जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनको हिरासत में लिया था किंतु मामला गलत पाए जाने पर दोनों को छोड़ दिया गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है, जांच के उपरांत ही कुछ कह सकते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!