अयोध्या से वाराणसी विंध्यवासनी दरबार के लिए जोड़ने वाली फोन लेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू

(ओंकार शर्मा)
अंबेडकरनगर। अयोध्या धाम से वाराणसी विंध्यवासनी नगरी विंध्याचल मिर्जापुर को जोड़ने वाली फोर लेन 135ए निर्माण की पहली प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किसानों की ली जा रही खतौनी और आबादी की जमीनों का प्रतिकर वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को तहसीलदार गांव पहुंच जहां किसानों को जमीन देने की प्रक्रिया बताई वही शिकायतों का निस्तारण किया। विदित हो कि यात्रियों को सुगम बेहतर आवागमन के लिए अयोध्या धाम से अकबरपुर तक पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। दूसरे चरण में अकबरपुर से जौनपुर तक फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग तक निर्माण होना है। इस राजमार्ग का नाम 135ए है जिसके निर्माण की प्रक्रिया और नोटिफिकेशन 2023 से गतिमान है। पिछले वर्ष केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोर लेन सड़क के लिए बजट जारी कर दिया था।
जलालपुर तहसील क्षेत्र में इन गाँवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा
यह राष्ट्रीय राजमार्ग जलालपुर तहसील के कई गांवों से होकर जाती है। कुछ ग्राम पंचायतों में पुराने तथा कुछ स्थानों पर बाईपास का निर्माण किया जाना है। खजुरी बाजार से पहले टिकरी प्राथमिक विद्यालय के बगल से करौंदी, कालेपुर महुवल, हरिपालपुर हाजीपुर समेत अन्य ग्राम पंचायतों से होते हुए हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने तक बाईपास का निर्माण होना है। इसके बाद यह सड़क पुराने मार्ग से मालीपुर चौराहा मंसूरपुर होते हुए सिंह पेट्रोल पंप तक सीधा जाएगी। इसी के बाद दाहिने मुड़कर रुकूनपुर, बाभनपट्टी, बैरागल होकर सुल्तानपुर जनपद में प्रवेश होगी। पटौहा गानेपुर में 212 किसानों की 5 हेक्टेयर जमीन ली जा रही है जिसके बदले 5 करोड़ 27 लाख रुपए, टीकमलपुर में 118 किसानों की 2.7 हेक्टेयर जमीन के बदले 2 करोड़ 84 लाख रुपए, रुकूनपुर में 149 किसानों की 1.5 हेक्टेयर जमीन का 4 करोड़ 10 लाख, मंसूरपुर में 143 किसानों की 1.5 हेक्टेयर जमीन के एवज में 5 करोड़ 20 लाख रुपए प्रतिकर भुगतान की प्रक्रिया गतिशील है। इसी कड़ी में मालीपुर में कुल 160 कसानों की 0.528 हेक्टेयर जमीन का 1 करोड़ 80 लाख रुपए,ताहापुर में कुल 133 किसानों की .322 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी और उसके बदले 1 करोड़ 9 लाख 78871 रुपए खाता में भेजा जाएगा।
तहसीलदार ने किसानों संग की बैठक
गुरुवार को तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने मंसूरपुर, टीकमलपुर, रुकूनपुर आदि गांवों के किसानों के साथ बैठक की। किसानों की मांग थी कि जमीन का खरीदारी आज के सर्किल रेट से होना चाहिए। जिसके जवाब में तहसीलदार ने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए का नोटिफिकेशन जिस वर्ष में किया गया था इसी वर्ष के सर्किल रेट का दाम दिया जा रहा है। यह सब पहले से तय हो चुका है वर्तमान में अधिकारियों कर्मचारियों का कोई रोल नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन ले ली जा रही है उसकी सूची ग्राम प्रधानों को दी जा चुकी है।
जमीन की कीमत पाने में इन कागजातों की होगी जरूरत
तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की जमीनों का राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3 एच के तहत लिया जा रहा है। किसानों को फॉर्म सीसी, नोटरी शपथ पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ ही प्रमाणित नकल की प्रति देनी होगी। जिन खाता संख्या में कई संयुक्त किसान है उनको बैनामा से संबंधित दस्तावेज लेकर लेखपाल को दिखाना होगा जिससे वे हिस्सा का निर्धारण कर सकें। इसी आधार पर रुपया उनके खाता में भेजा जाएगा।
अब तक 50 किसानों को मिल चुका है मुआवजा
ताहापुर और मंसूरपुर के कुल 50 किसानों को लगभग 80 लाख रुपए प्रतिकर दिया जा चुका है। उक्त की पुष्टि तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने की है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जैसे-जैसे उक्त कागजात दिया जा रहा है तय शुदा धनराशि उनके खाता में भेजी जाएगी।