Ayodhya

अयोध्या से जनकपुर जाने वाली बारात की तैयारियों को लेकर विहिप की बैठक आयोजित

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। विश्व हिंदी परिषद की टाण्डा नगर प्रखण्ड की बैठक आज श्याम बाबू प्रान्त सत्संग प्रमुख के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें 26 नवम्बर को अयोध्या से निकलकर जनकपुर जाने वाले बारात को दोपहर 12 बजे शिवबाबा परिसर में स्वागत व उन्हें फलाहार ग्रहण करवा कर नगर के प्रमुख मार्गों पर समाज के लोगो द्वारा स्वागत,पुष्पों की वर्षा के साथ बसखारी और शुकुलबाजार में स्वागत के साथ आर्यमगढ़ हेतु बिदा की जाएगी दूसरा विहिप के वर्ष में एक बार चलने वाले धर्म रक्षा निधि के लिए समाज से संग्रह हेतु सम्पर्क की टोली बनाये जाने हेतु बैठक हुई। इस बैठक में टाण्डा की टीम को भी जिम्मेदारी दी गई और तय हुआ कि लगभग 200 की संख्या में बारात के साथ चल रहे सन्तो व पदाधिकारी जनों के स्वागत में कोई कमी न रह जाये जिले के मंत्री विकास मौर्या,जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे, जिला संयोजक आलोक चौरसिया, विभाग संयोजक हिमांशु गुप्ता के साथ टाण्डा की भी टीम पूरी तरह से लगेगी! धर्म रक्षा निधि हेतु प्रान्त से आया कूपन भी लोगो को सौंपा गया और समाज से सम्पर्क कर अपना घर बार छोड़कर समाज मे संगठन के कार्य को करने वाले पूर्णकालिक कार्यकर्ताओ व ईसाई मिशनरियों द्वारा छल कर सेवा के नाम पर किये जा रहे धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में आने वाले व्यय को इसी माध्यम से एकत्रित करने का आग्रह किया गया। इस बैठक में जयपाल मौर्या,दीपक कन्नौजिया,श्रीकृष्ण,दीपु टण्डन,सन्तोष खत्री,श्रीप्रकाश सिंह,आदित्य गुप्ता,सौरभ मौर्य,अनिल गौतम,शरद सोनी,ओम प्रकाश गुप्ता,आलोक चौरसिया,सतीश मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!