Ayodhya

अपराधियों के लिए ठिकाना बन गया है मालीपुर थाना क्षेत्र, प्राइवेट बस पर पथराव का आया मामला

  • आये दिन गुण्डागर्दी,पशु तस्करी जैसी आ रही हैं घटनाएं, क्षेत्र वासियों में समाया भय

  • इस तरह की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है मालीपुर थाने की पुलिस

  • गत दिनों पशुओं का बध कर मांस उठा ले जाने वाले तस्करों तक नहीं पहुंच सके पुलिस के हाथ

अम्बेडकरनगर। थाना मालीपुर क्षेत्र इन दिनों गुण्डों,दबंगों व पशु तस्करों के लिए ठिकाना बन गया है जिनके द्वारा आये दिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं को रोकने में पुलिस पर पुरी तरह से असफल साबित हो रही है। ऐसे अपराधों से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
ज्ञात हो कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध को रोकने और संलिप्तों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही का पाठ पुलिस महकमा को पढ़ाया जा रहा है। इसके क्रम में एसपी भी आयोजित बैठकों में थाना प्रभारियों को हिदायत दे रहे हैं बावजूद कहीं असर नहीं है। थाना क्षेत्रों में कहीं छिनैती तो कहीं छेड़खानी,दुष्कर्म,गुण्डों की दबंगई जमीनां पर अवैध कब्जेदारी सहित पशु तस्करी जैसी घटनाएं आमबात हो गयी है जिसकी नजीर वर्तमान में मालीपुर थाना क्षेत्र काफी है। 6 माह के रिकार्ड में पिछले महीने को लिया जाए तो इस दौरान मनबढ़ गुण्डे जिनके विरूद्ध कई अपराध पंजीकृत है,के द्वारा आधा दर्जन ब्राहम्णों के युवकों की अकारण पिटाई की गयी। थाने में पीड़ितों ने तहरीर भी दिया था लेकिन कार्यवाही के नाम पर कोरम पूरा किया गया। गत दिनों मालीपुर थाना से चंद कदम दूरी पर जो टुटहवा होते हुए बाजार को खड़न्जा मार्ग गया है,पर तस्करों ने रात्रि चरी के खेत में 4-5 पशुओं का बध कर डाला और स्कार्पियो में मांस को लादकर उठा ले गये जिसकी भनक नहीं लगी। अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। रविवार को दोपहर जलालपुर से इलाहाबाद को जाने वाली प्राइवेट बस पर बदमाशों ने ईंट, पत्थर चलाकर तोड़-फोड़ की और एक राउण्ड गोली चलाया और असलहा लहराते फरार हो गये जिसमें शामिल गुण्डों के इस कृत्य से बस में सवार यात्री भयभीत रहे।

अपराधियों पर कसा जायेगा शिकंजा-प्रभाकान्त

इस मामले में थानाध्यक्ष प्रभाकान्त तिवारी ने कहा कि तहरीर मिली है आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, फायरिंग पर कहा कि यह संदिग्ध लग रहा है फिर भी जांच करायी जायेगी। क्षेत्र में अपराधियों द्वारा घटनाओं के अंजाम देने के बारे में कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर शीघ्र ही शिकंजा कसा जायेगा।

कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले जायेंगे जेल-सीओ

उक्त के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने कहा कि जो भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और उनके मनोबल बढ़े हैं जल्द ही गिरफ्तार किये जायेंगे किसी भी दशा में कानून के साथ खिलवाड़ करना क्षम्य नहीं है। उन्होंने प्राइवेट बस पथराव के बारे में कहा कि घटना की जांच करायी जा रही है। अंजाम देने वाले जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!