अनायास पिटाई के मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही

अंबेडकरनगर। अनायास पीड़ित को गाली-गलौज देकर मारपीट करने वाले चार दबंगों के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना 20 अप्रैल की रात को बसखारी थाना के दरगाह रसूलपुर में घटित हुई। बसखारी थाना के दरगाह रसूलपुर निवासी पीड़ित अफरोज अहमद पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देने बताया कि 20 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे इसी रसूलपुर के रहने वाले रसीद पुत्र इदरीश, आसिफ पुत्र मुर्तजा, इदरीश पुत्र बादशाह और अरशद पुत्र इदरीश अनायास ही गाली गलौज देने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडा से मारपीट किए जिससे गंभीर चोटे आई। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते उक्त चारों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त चारों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।