अजय हत्याकाण्ड के अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा,दिखाई जेल की राह
जमीनी विवाद और आश्नाई को लेकर आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
टांडा,अंबेडकरनगर। बीते दिनो बलया जगदीशपुर निवासी अजय सिंह (38) की हुई हत्या के मामले में प्रकाश में आये अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है। बताया जाता है कि कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी मय हमराह, महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा, कांस्टेबल सर्फराज अली व द्वितीय मोबाइल उपनिरीक्षक रामाग्रय मय हमराह का राजू यादव, महिला कांस्टेबल रुबी सिंह द्वारा भरहा की तरफ जाने वाली रोड के किनारे से अभियुक्त आकाश यादव पुत्र ज्ञान नायक पकड़ी भोजपुर व अभियुक्ता प्रतिमा सिंह उर्फ डिम्पल पत्नी स्व. अजय सिंह को उनके घर बलया जगदीशपुर से गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ में अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि साहब मेरा प्रतिमा सिंह के साथ लगभग 4-5 साल से संबन्ध है। मैं उसके परिवार का पूरा खर्चा व देख-रेख करता था प्रतिमा सिंह का पति अजय सिंह हम लोगों का इधर-उधर शिकायत करता था तथा विरोध करता था जिससे हम लोगों की बदनामी हो रही थी वह आये दिन जगह-जगह मिलने पर गाली-गुप्ता भी मुझे देने लगता था और अपनी पत्नी को टार्चर करता था हम दोनो लोग इससे तंग आ गये थे और हम दोनां ने योजना बनाया कि इसको रास्ते से ही क्यो न हटा दिया जाये। और 22 की शाम को लगभग 5 बजे अपने घर से बाजार के लिए आया था और बलया जगदीशपुर नहर के पास से यह बजरहवां बीयर लेने चला गया और उधर से पीकर खाकर लौटा था तो मुझे मेरे गांव से पहले रास्ते में पैदल ही मिल गया मैने अच्छा मौका देखकर उससे कहा कि चलो तुमको घर छोड़ आते है और उसको साथ लेकर मैं उसे पैदल ही पगडंडी मार्गो से गांव के पास स्थित नहर के पास लेकर गया वह मुझे रास्ते में नशे में गालिया दे रहा था जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैने गुस्से में ही हाथ में लिए बांस के डंडे से उसके पीछे सर पर मार दिया जिससे वह नहर की पक्की दीवार पर मुंह के बल गिर गया जब उसको मैंने देखा कि मर गया उसने उसे उठाकर उसी नहर में ढकेल दिया और वहां से चला आया और फोन व मैसेज से अपनी प्रेमिका अजय कुमार सिंह की पत्नी को सूचना दिया कि काम हो गया साहब हम दोनों के प्यार में अजय बाधा बन रहा था तो हम दोनां में योजना बनाया कि इसको रास्ते से हटा दिया जाये और अजय का विवाद जमीन का विकास शर्मा उर्फ लाल शर्मा से चल रहा था जिसके विरुद्ध पहले से भी प्रार्थना पत्र दिया जा रहा था कि इससे मुझे खतरा है और उसी को इसकी हत्या में फंसा दिया जायेगा। सांप भी मर जायेगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। कि हम लोगो के बीच बाधा बनने वाला अजय भी खत्म हो गया और जमीन भी मिल जायेगी। और हम दोनो लोग मौज से रहेगे। साहब मुझसे गलती हो गयी यह सब मैने प्यार में पागल होकर कर दिया जिस दिन से घटना किया हूं उस दिन से मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था इसलिए इधर-उधर मैं लुक छिप कर भागा-भागा रह रहा था। घटना में अभियुक्ता प्रतिमा सिंह उर्फ डिम्पल की भी सहभागिता है।