अंबेडकरनगर महोत्सव की तैयारियां पूरी जिलाधिकारी ने लिया जायजा
-
अंबेडकरनगर महोत्सव की तैयारियां पूरी जिलाधिकारी ने लिया जायजा
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अंबेडकरनगर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने मंच, स्टाल, झूले, सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हवाई पट्टी पर 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम 27, 28 व 29 को आयोजित किया जा रहा जिसके अंतर्गत प्रदेश और देश के प्रसिद्ध कलाकार आमंत्रित है।
बच्चों के लिए झूले, स्टाल, लोकल स्टाल, अन्न मिलेट्स, बच्चों का कार्यक्रम, मिनी मैराथन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, साथ ही साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेगा । अंबेडकरनगर महोत्सव के अवसर पर प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित है। समापन मुख्य सचिव की उपस्थिति में किया जाएगा।
जनपद वासियों से अपील है कि अम्बेडकरनगर विकास महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें, जिससे आयोजित होने वाले वॉलीबुड कार्यक्रम, भोजपुरी कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, स्थानीय कलाकारों तथा बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देख सकें तथा लगने वाले स्टालों का अवलोकन कर सकें। जायजा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।