Ayodhya

अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले अराजकतत्वों की तलाश में जुटी पुलिस

 

अंबेडकरनगर। अराजकतत्वों द्वारा डॉ आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने जहां क्षतिग्रस्त मूर्ति को बनवा दिया वहीं अराजकतत्वों की तलाश शुरू कर दिया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के मंदहा गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदहा गांव में बाबा आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। सुबह ग्रामीणों ने देखा बाबा आंबेडकर प्रतिमा की एक अंगुली किसी अराजकतत्वों ने तोड़ दी है। डॉ आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर दर्जनों समर्थक वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाल के संग पहुंची जलालपुर पुलिस ने समर्थकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और क्षतिग्रस्त उंगली को राजमिस्त्री बुलाकर सही करा दिया। पुलिस ने समर्थकों को आश्वासन दिया कि प्रतिमा तोड़ने वाले को चिन्हित कर उसे दंड दिलाया जाएगा। डॉ आंबेडकर प्रतिमा सही होने पर जहां समर्थकों का गुस्सा शांत हो गया वही पुलिस ने राहत की सांस ली। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिमा की उंगली टूट गई थी जिसे बनवा दिया गया। अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!