Video News : टांडा कोतवाली गेट पर विशालकाय इमली का पेड़ गिरने से गुमटियां हुई क्षतिग्रस्त, ओमकार यादव घायल
टांडा (अंबेडकरनगर )टांडा कोतवाली गेट के ठीक सामने विशालकाय इमली का पेड़ मौसम के अचानक करवट बदलने से तेज आंधी व पानी आने से गिर गया जिससे नीचे रखी हुई गिमटिंयां क्षतिग्रस्त हो गयी और कई लोग बुरी तरह घायल हो जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया पेड़ सड़क पर गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई करीब घंटे भर बाद रास्ता चालू हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को करीब 5:45 बजे धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने पर एकाएक विशालकाय इमली का पेड़ टूट कर गिर गया पेड़ गिरने से अचानक भगदड़ मच गई पेड़ के नीचे रखी हुई गिमटियां क्षतिग्रस्त हो गए और ओमकार यादव के सिर में चोटें आई । जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा भेजा गया जाहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि यह पेड़ काफी पुराना था लेकिन आज शाम को अचानक धूल भरी आंधी आने से और बारिश होने से विशालकाय इमली का पुराना पेड़ गिर गया जिसे भगदड़ मच गई आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कई गिमटिंया क्षतिग्रस्त हो गयी पहले खड़े दो पहिया वाहन पेड़ के नीचे दब गये । प्यार करने से रास्ता अवरुद्ध हो गया दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई करीब घंटे भर बाद आवागमन शुरू हो सका