Ayodhya

Video News : आलापुर मे वकीलो की हडताल के समर्थन मे टाण्डा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी मैदान मे

टाण्डा (अम्बेडकरनगर )। आलापुर मे वकीलो की हडताल के समर्थन मे टाण्डा बार एसोसिएशन केअधिवक्ता भी मैदान मे आ गये ! वुधवार को टाण्डा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप श्री वास्तव के नेतृत्व मे अधिवक्ताओ ने नारेबाजी करते हुए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी टाण्डा दीपक वर्मा को सौपा ।

ज्ञापन मे दर्शाया गया है कि विगत 5अगस्त 2022 सेउप जिलाधिकारी आलापुर के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध हो कर अधिवक्ता गण आन्दोलनरत है जिससे न्याय एंव प्रशासनिक कार्य पूर्णत: बाधित है एंव जन समस्याओ का समाधान नही हो पा रहा है !

विवाद की स्थिति मे उप जिलाधिकारी महोदया आलापुर का वही बने रहना किसी भी दशा मेउचित नही है! ऐसी दशा मे टाण्डा बार एसोसिएशन टाण्डा मांग करती है कि उप जिलाधिकारी महोदया आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर का अविलम्ब स्थानान्तरित किया जावे !

इस मौके पर मु०मुकीम एडवोकेट ,रक्षाराम वर्मा एडवोकेट ,अशरफ हुसैन एडवोकेट अब्दुल माबूद एडवोकेट,राजेश सिह एडवोकेट श्री कान्त वर्मा एडवोकेट ,हेलाल अशरफ एडवोकेट , विधाराम चौहान एडवोकेट आदि शामिल रहे !

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!