Video News : नगर पंचायत चुनाव मे सपा प्रत्याशी के जीतने के बाद निकला बिजय जुलूस, तेज तर्रार एस ओ भी नहीं रोक पाये अपराधियों के नाम के नारे
-
नगर पंचायत चुनाव मे सपा प्रत्याशी के जीतने के बाद निकला बिजय जुलूस तेज तर्रार एस ओ भी नहीं रोक पाये अपराधियों के नाम के नारे
दोस्तपुर सुल्तानपुर. सपा प्रत्याशी शकुन्तला के जीत के जिस अपराधी के नाम के नारे लगे वह दोस्तपुर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है यकीन ना हो तो जुलूस मे नारे की आवाज भी बीडियो मे सुन सकते है सबसे बडी बात तो ये है शासन ने यह आदेश दिया था कि कोई भी बिजय जुलूस नहीं निकाले गा मगर यहाँ दोस्तपुर मे इस तरह से जुलूस निकला जैसे ये लग रहा था कि स्वयं योगी जी दोस्तपुर की धरती पर आ गये हो.
जिते हुए प्रत्याशी की गाड़ी बीच मे और आगे पीछे पुलिस की गाड़ी वह भी सायरन बजाते हुए और उसके साथ दर्जनों गाडी प्रत्याशी के प्रतिनिधि माला पहने हुए गाडी के बीच में खडे होकर लोगों को हाथ हिलाया लेकिन दोस्तपुर के तेज तर्रार एओ नहीं रोक पाये जुलूस को वही राजेन्द्र यादव एस आई जुलूस को सुरक्षा देते हुए नजर आये.
जब उनसे ये पुछा गया कि क्या ये जुलूस निकालना उचित था तो उन्होंने पत्रकार पर रोब भी दिखाया और तब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप सपा के साथ है तो उन्होंने ये कहा कि तुम जो भी समझो मै जा रहा हूँ देखे बिडियो मे कैसे लगे अपराधी के नाम के नारे इतना ही नहीं इसमे पूर्व बिधायक बसपा जो जल्द मे सपा जवाइन कर बिधायक पद पर चुनाव लडे थे वह भी मौजूद थे कुछ बुध्द जीवी लोगों का कहना है इस प्रकरण की जाच की जाना जरूरी है जिससे कानून का राज कायम रहे.