Ayodhya

NR मंडलः इंजीनियरिंग विभाग में एईएन की सह पर सेक्शन कनिष्ठ अभियन्ता का खेल

  • NR मंडलः इंजीनियरिंग विभाग में एईएन की सह पर सेक्शन कनिष्ठ अभियन्ता का खेल
  • रेल की लॉट नीलामी में बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार का आया मामला
  • लोसभा चुनाव में केन्द्र सरकार के मंत्री, रेलवे अधिकारी लूट खसोट में व्यस्त
  • आखिर कौन है? कथित यूनियन का नेता जिसने गायब करवाई सेवा पुस्तिका को लेकर चर्चा

लखनऊ। आलमबाग डीजलशेड के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विगत कुछ दिनों पहले मंडल के सब डिपो के दो इंजीनियरों द्वारा वरिष्ठ अभियन्ता ऊंचाहार द्वारा शहीद अहमद को रेल की नीलामी में फंसा दिया गया। मामला दर असल यह है कि लखनऊ मंडल के कार्यालय ऊंचाहार द्वारा रेल की नीलामी की प्रक्रिया की जाने वाली थी लेकिन सहायक मंडल इंजीनियर प्रयाग सईद अहमद वरिष्ठ अभियंता ऊंचाहार से कुछ प्रतिशत कमीशन की डिमांड करने लगे लेकिन वरिष्ठ अभियंता ऊंचाहार शहीद अहमद ने कमीशन देने से मना कर दिया।

नीलामी के पहले रेल के लॉट की जांच की गई उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के उच्च अधिकारी द्वारा भी नीलामी में रेल लॉट की जांच की गयी। भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए सहायक मंडल इंजीनियर प्रयाग की सह पर कनिष्ठ अभियंता कुंडा ने लाल गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर उक्त नीलामी की तिथि के एक दिन पहले उन नीलामी होने वाले रेल लॉट से नब्बे आर की रेल डलवा दी। सूत्र ने लिखित रूप से बताया कि यद्यपि एईएन प्रयाग की जानकारी में कनिष्ठ अभियंता कुंडा ने पैसे की डिमांड के लिए दबाव बना रहे थे अतः वरिष्ठ अभियंता सईद अहमद को फंसाने के लिए नीलामी के समय उक्त चर्चित कनिष्ठ अभियंता ने विजिलेंस के अधिकारियों को फोन कर दिया।

इस प्रकार अधिकारियों की मिली भगत से कनिष्ठ अभियंता कुंडा ने जान बूझकर सईद अहमद को फंसा दिया चूंकि सईद अहमद इन भ्रष्ट अधिकारियों की जेब गरम नहीं किया। सूत्रों की मानें तो विगत कई दिनों मामले की जांच रेलवे की सतर्कता, वित्तीय अनियमितता विभाग दिल्ली के अधिकारियों द्वारा सभी विभागों को तलब कर रही है।

इस प्रकार इन भ्रष्टाचारियों की गैंग ने आपसी मिली भगत से लखनऊ मंडल के भ्रष्टाचार में महारथ हासिल इंजीनियरिंग विभाग सब डिपो एईएन प्रयाग की नजरंदाजी के चलते भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया जा रहा है। इस संबंध में संबधित अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।

आईए बताते चले ये वही विभाग है जिसमें करोङों का घोटाला हो चुका है और एक चर्चित यूनियन का नेता अपनी सेवा पुस्तिका ही बदलवाने के लिए गायब करवा रखा है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में एक चर्चित यूनियन का नेता जो भाजपा के लिए वोट का प्रचार कर रहा है करोड़ों का माल डकार रखा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!