NR मंडल के आरएसओ ओएंड एफ मैकेनिकल विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जिम्मेदार मौन

-
NR मंडल के आरएसओ ओएंड एफ मैकेनिकल विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जिम्मेदार मौन
लखनऊ | उत्तर रेलवे मंडल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है | भ्रष्ट अधिकारी एवं यूनियनों के तथा कथित नेता खुलेआम मनमानी पर उतर गये हैं |इस तरह के कारनामे में मंडल रेल प्रबंधक भी चुप्पी साध लिए हैं |
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग डीजलशेड का मैकेनिकल विभाग का सूत्र ने जो जानकारी दिया है वह काफी रोचक पूर्ण बताया जा रहा है। अयोध्या कैंट लोको आफिस में चार ओ.एस तैनात हैं, इसके अलावा दो सहायक लोको पायलट भी एस एनटी डियूटी के लिए हैं। ओएस से एसएनसी डियूटी करायी जा सकती है ।एक एएलपी जिसका सीएमएस आईडी 1572/ विलासपुर मंडल के शहडोल लाबी से ट्रान्सफर आया है और आज तक एक भी दिन लाईन डियूटी नहीं किया है इनका रिफरेशर कोर्स 29मार्च 23 को डियू हो गया है लगभग वर्षो से लाबी में ट्रेनिंग /स्टेशनरी डियूटी कर रहे हैं। 26मई को मौर्यालाल को ट्रेन न०14234 एवाईसी टू- पी वाईजीएस जाना था, इनकी सेफ्टी ट्रेनिंग डियू थी इनका टीए नहींं बना इनकी जगह दूसरे को बुक किया गया। सूत्र ने बताया कि जबकि ट्रेनिंग का कार्य देखने के लिए लखनऊ से में एसआईओ बैठे हैं, फिर लाबी स्तर पर क्यों ट्रेनिंग देखने के लिए एक एएलपी को लगाया गया है एसएनसी डियूटी कर रहे | एएलपी का सीएम एस आईडी 1636/ सोलह छत्तीस है इनका रिफ्रेशर ट्रेनिंग डियू 12/2/24 से है, ये भी एस आईएन से जबसे ट्रान्सफर आये हैं तब से लाईन डियूटी नहीं किये हैं और एक एएलपी जो पूर्व सीसीसी CCC /अयोध्या कैंट का भाई है सीएमएसआईडी 1513 ,1608 है ये दोंनों भी जब मर्जी लाबी डियूटी जब मर्जी लाईन डियूटी करते हैं किसी लिंक में ये कार्य नहीं करते हैं| बताया कि एक
जेडीआई पद पर कार्य कर रहे हैं जिनका मूल पद एलपीएम है। इनके भी दो चहेते (एएलपी) जिनका सीएमएस आईडी 1610,1462 है ये भी लाबी डियूटी में मौज कर रहे हैं। 27 मई को क्रू की प बहुत खराब थी रेस्ट और कुछ लोग का अवकाश निरस्त कर गाडी चलायी गयी। ऐसे सात -आठ एएलपी हैं जिनका किसी भी सेक्शन का एलआर नहीं है, यदि इन सभी लोगों का प्रशिक्षण और एलआर रहता तो कभी भी कोई गाङी फंसती तो चला सकते थे। सूत्रों का कहना है कि अब सरकार जाने वाली है न्ई सरकार बनने पर देखा जायेगा जब तक नेताजी रहेंगे कुछ नहीं होगा।