NR मंडल के रनिंग रुम में ठेकेदार के गुर्गों का तांडव, हमले से अफरा- तफरी का माहौल

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ रनिंग रुम बना माफियाओं का अड्डा, ठेकेदार सूत्रों के अनुसार जिसका नाम विजय सिंह बताया जाता है काफी दबंग और सी डीईई आरएसओ का है चहेता। सूत्रों की मानें तो मंडल में जितने भी रनिंग रूम हैं सबका ठेका इसी के पास है संजीत सिंह की महान कृपा से। मिली जानकारी के अनुसार संजीत कुमार सिंह जिस पर खुद विजिलेंस केस चल रहा है भ्रष्टाचार में महारत हासिल कर रखी है और सारा ठेका जहां रेलवे चालकों एवम गार्डों के लिए बनता है विजय सिंह नामक सजातीय ठेकेदार को दे रखा है आज सुबह रनिंग रूम में लगभग दस बजे ठेकेदार के कुक ने खाना बनाने से इंकार किया बोला कि अब टोकन कटेगा और टोकन से ही खाना मिलेगा और टोकन ही कटेगा।और विरोध पर ठेकेदार के गुर्गों ने हमला बोल दिया वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है। जबकि यही स्थिति अयोध्या कैंट, वाराणसी, प्रतापगढ आदि बडे स्टेशनों पर सभी रनिंग रुम में खाना बनाने से लेकर साफ सफाई तक का ठेका रेलवे ठेकेदारों को दे रखा है अभी विगत लगभग डेढ़ वर्ष पहले लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक हिंदमोर्चा में बाक्स पोर्टर जो ठेकेदार के अधीन हैं खबर भी चल चुकी है रेलवे के गार्ड लोको पायलट का बाक्स ढोने के लिए भी ठेका रेलवे दे रखा है और रेलवे से वेतन लेते हैं 16000 से अधिक और देते हैं 8000 रुपये मात्र। जिसके चलते लोको पायलट समाचार प्रेषण तक सभी धरने पर बैठ गये थे। इसी तरह से रनिंग रुम से लेकर ट्रेनों में चद्दर तकिया आदि सफाई का भी ठेका रेलवे विभाग के अधिकारी दबंग ठेकेदारों को दे रखा है। सूत्रों की मानें तो पूरा महकमा संजीत कुमार सिंह से परेशान है और इसने लाखों रुपया का संपत्ति बना चुका है।