8 वर्षीय बालक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में कोहराम
-
8 वर्षीय बालक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में कोहराम
टांडा,अम्बेडकरनगर | टांडा तहसील क्षेत्र के हंसवर थाना क्षेत्र के लखनपुर के बकड़ा पुर मजरा निवासी 8 वर्षीय बालक की मोटरसाइकिल की टक्कर से दुर्घटना में मृत्यु होने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। रविवार प्रातः लगभग 9:00 बजे लखनपुर गांव के बकरापुर मजरा में सड़क के किनारे 8 वर्षीय आयुष गुप्ता पुत्र बुद्धसेन खड़ा था कि आरोपी गांव का ही निवासी मनभर युवक अंकुश वर्मा पुत्र बच्चू लाल वर्मा अपनी मोटरसाइकिल को बहुत ही स्पीड में चलाता हुआ आया जिसकी चपेट में आने से आरुष गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिवारी जनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बसखारी स्थित एक निजी चिकित्सालय में दिखाया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया इससे परिवार पर मानो बज्रपात हो गया हो आरुष मां-बाप का इकलौता संतान था उसके पिता वा परिवार के अन्य सदस्य अपनी रोजी रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं घटना की सूचना पाकर पूरा परिवार स्तब्ध है मां का रो कर बुरा हाल है.
हसवर पुलिस लाश को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है लेकिन बच्चे की मां अपने पति के आने के पूर्व लाश पुलिस को देने को तैयार नहीं ऐसे में मां के करुण क्रंदन के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया दुर्घटना में प्रयुक्त बाइक को कब्जे में लेकर आगे की अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है |