Ayodhya

7 साल की माहेरा करीम रमजान महीने में रोजा रख मांग रही दुआ

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। माहेरा करीम ने 7 वर्ष की उम्र में अपनी जिन्दगी का पवित्र रमजान में आज दसवा रोजा रखा। परिवार व अन्य लोगों द्वारा उसे अपनी दुआ से नवाजा गया। टांडा नगर के मोहल्ला मीरानपुरा के निवासी हाजी करीम बख्श उर्फ कलारु की पुत्री माहेरा करीम ने 7 वर्ष की उम्र में आज दसवा रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की जहां लोग अपने धर्म के बारे में दूरी बनाते हैं वहीं इस 7 वर्ष की बच्ची ने रमजान के पवित्र महीने में दस रोजा रखकर अमन चौन की दुआ मांग रही है। परिवार व क्षेत्र के लोगों ने बच्ची के इस धार्मिक कार्य को सराहा है पिता हाजी करीम बख्श ने बताया कि रमजान माह का यह रोजा बहुत ही कठित होता है। लेकिन बच्ची ने दस रोजा मुकम्मल कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!