Ayodhya

7 संविदा चिकित्सकों को जिलाधिकारी ने दिए नियुक्ति पत्र

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में कुल 7 संविदा चिकित्सकों ( डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉक्टर मनीष कुमार तिवारी, डॉक्टर नीलम, डॉक्टर चंद्रेश कुमार, डॉक्टर सीमा व डॉक्टर रजनीश सिंह) को जिलाधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संविदा चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि आम जनता की सेवा पूरे मनोयोग से करें। उन्होंने कहा कि आपके कार्यालय से जो भी कार्य सौंपा जाए उसे पूर्ण योग से करें। चिकित्सक वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से संविदा चिकित्सकों का चयन 15 वाँ वित्त आयोग कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित मानदेय पर किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया जाता है कि आप तीन दिवस के अन्दर अपनी योगदान आख्या नोडल नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र को प्रस्तुत करें। गाइड लाईन के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें और आवंटित कार्य निष्पादन पूर्ण निष्ठा के साथ करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!