
अंबेडकरनगर। तालाब में पति का शव उतराता मिला था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। स्पष्ट मौत का कारण पता लगाने के लिए बिसरा जांच भेजी गई है। इधर पति की मौत से परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा वही पत्नी झोला में ढेर सारा कागजात लेकर आर्थिक सहायता के लिए तहसील और थाना का चक्कर लगा रही है। जलालपुर तहसील के नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज में मंगलवार को आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलकर पीड़िता अपनी बात रखना चाहती थी किंतु उसका कागजात पुलिस ने लेकर उसे वापस लौटा दिया। पीड़िता बुधवार को कोतवाली जलालपुर पहुंची और कहां जाऊ किससे मिलू की बात कह फफक पड़ी। कोतवाल ने उसे सीओ सिटी कार्यालय अकबरपुर जाने की सलाह दी। विदित हो कि जलालपुर कोतवाली के महमदपुर डड़वा निवासी राजकुमार पाल उम्र 50 पुत्र परमेश्वर पाल इंदौर में रहकर किसी फैक्ट्री में नौकरी करता है।वह बीते फरवरी के तीसरे सप्ताह में घर आया था।वह 25 फरवरी को घर से सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव में लगने वाले मेले में गया था किंतु वह घर वापस नहीं लौटा। मोबाइल खराब होने से वह मोबाइल साथ लेकर नहीं गया। इधर परेशान पत्नी समेत अन्य परिजन उसकी हर संभव स्थान पर खोजबीन कर रहे थे। 5 मार्च को उसका शव सम्मनपुर थाना के संजलपुर गांव स्थित एक तालाब में मिला। शव में सड़न होना शुरू हो गई थी। शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव पति का है पत्नी ने पहचान किया। सम्मनपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है बिसरा जांच के लिए भेजने की बात कही गई। रिपोर्ट में शरीर पर कही कोई चोट के निशान नहीं मिले। दाह संस्कार और कर्मकांड के बाद पत्नी मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ सभी कागजात लगाकर दैवीय आपदा राहत के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का दावा किया किंतु राजस्व कर्मियों ने यह कहकर आर्थिक सहायता दिलाने से इनकार कर दिया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। तब से लेकर आज तक पीड़िता तहसील और थाना की परिक्रमा कर रही है। मंगलवार को वह अपनी पीड़ा डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश को सुनाने नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पहुंची जहां पुलिस ने उससे मंत्री जी से मिलने नहीं दिया अलबत्ता उसका कागजात पुलिस ने लेकर उसको मदद का आश्वासन दिया गया। बुधवार को वह कोतवाल जलालपुर के समक्ष पहुंची और फाइल किसके पास है जानना चाहा। कोतवाल ने उसे बताया कि मामला सम्मनपुर थाना से जुड़ा है तुम्हारी फाइल सीओ सिटी के पास है उनसे जाकर मिलो। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आर्थिक सहायता के लिए तहसील जलालपुर को रिमाइंडर भेजा गया है। बिसरा जांच की रिपोर्ट जल्द आ जाएगी। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की मद्द की जाएगी। लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से बात की जाएगी।