-
खतौनी धारक को चेक देकर करोड़ों की जमीन में बाउन्ड्रीवाल बना लिये जालसाज
टांडा,अंबेडकरनगर। भू-माफियाओं द्वारा बैनामा शुदा भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने सीओ को प्रार्थना-पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़ित के प्रार्थना-पत्र पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित राजेन्द्र मलहोत्रा ने सीओ को दिये गये प्रार्थना-पत्र में बताया कि भूमि गाटा संख्या-308 रक्चा 0.139 है यानी लगभग 11 बिस्वा स्थित ग्राम डुहिया नगर क्षेत्र बाहर टाण्डा में अपनी पत्नी सरिता मेहरोत्रा के नाम सन् 2008 में बैनामा लिया था तब से प्रार्थी उक्त भूमि पर काबिज व दखील चला आ रहा है। विपक्षीगण मो. इमरान खान व सरवर खान पुत्रगण महबूब आलम खान निवासीगण मोहल्ला अब्दुल्लाहपुर शहजादपुर, कोतवाली-अकबरपुर व मलिक सुहेब पुत्र मलिक इब्राहिम निवासी अलनपुर थाना इब्राहिमपुर प्रार्थी के पास आये और प्रार्थी की बैनामाशुदा माशदा भूमि को खरीदने की बात किया। प्रार्थी की भूमि का सौदा कुल 84 लाख रूपये में तय हुआ जिसमें विपक्षीगण प्रार्थी को 5 लाख रूपये बतौर बयाना के रूप में चेक से दिया एवं शेष धनराशि तीन महीने बाद बैनामें के समय देने की बात 23 अप्रैल 2023 को एक 50 रुपये के स्टाम्प पेपर घर मलिक सुहेब पुत्र मलिक इब्राहिम के नाम से इकरारनामा किया। विपक्षीगण प्रार्थी से उसके बैनामाशुदा भूमि पर निशानदेही की बात किया था, परन्तु विपक्षीगण उक्त भूमि पर बाउण्ड्रीवाल बनाने लगे, जब प्रार्थी को वह बात पता चली तो प्रार्थी ने कार्य को रोकवा दिया। विपक्षीगण प्रार्थी को षडयंत्र एवं साजिश के तहत बताया कि एक व्यक्ति जमीन को खरीदना चाह रहा है, परन्तु वह बाउण्ड्री वाल कराने की बात पर बैनामा कराने की बात कह रहा है। प्रार्थी विपक्षीगण के झांसे में आ गया। इसी समय प्रार्थी की पुत्री का शादी कार्यक्रम दिल्ली में था, प्रार्थी शादी कार्यक्रम में दिल्ली चला गया उसी समय विपक्षीगण व जमशेद वाँ,खुरशेद खाँ व अमीन खाँ पुत्रगण शरीफ खाँ निवासीगण मुबारकपुर जो कि सब आपस में सगे सम्बन्धी भी हैं एवं इनका भू-माफिया गिरोह भी है। विपक्षीगण प्रार्थी की बैनामाशुदा भूमि पर धोखाधड़ी एवं षडयंत्र के तहत बाउण्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया। प्रार्थी जब शादी कार्यक्रम से वापस आया तो अपनी जमीन पर गया और देखा कि उनकी बैनामाशुदा जमीन पर विपक्षीगण बाउण्ड्री वाल बना लिये हैं। तब प्रार्थी विपक्षीगणों से अपनी जमीन का बैनामा कराने एवं तयशुदा पूरा पैसा देने की बात कही, तब उसी समय विपक्षीगणों ने कहा कि वहां आपकी कोई जमीन ही नहीं है और प्रार्थी से अपना दिया हुआ बयाना पैसा वापस मांगने लगे और प्रार्थी को गाली-गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगे। प्रार्थी उक्त प्रकरण में कई बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र दिया, परन्तु अभी तक विपक्षीगणों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। विपक्षीगण काफी दबंग किस्म के भू-माफिया हैं एवं इनका पेशा सीधे-साधे लोगों को निशाना बनाते हुए जमीन पर अवैध कब्जा करना है। पुलिस ने भू-माफियाओं के विरूद्ध गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है।