Ayodhya

विषैला जंतु के काटने से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम

विषैला जंतु के काटने से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। बीती रात चारपाई पर सो रहे अधेड़ की विषैले जानवर के काटने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पंचनामा करते हुए पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है। जलालपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सोहगूपुर निवासी जिलाजीत पुत्र राम लखन 40 वर्ष बुधवार की रात भोजन करने के बाद अपने बिस्तर पर सोने चला गया सोते समय ही किसी विषैले जानवर ने चारपाई पर चढ़कर उसके कंधे में काट लिया जब इस बात की जानकारी उसे हुई और परिवार वालों को बताया तो परिजनों द्वारा शीघ्र ही उसे इलाज हेतु बसखारी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज सदरपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुचने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मेडिकल कॉलेज में स्थित पुलिस चौकी के पुलिस ने लाश का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के घर में कोहरामचा मचा हुआ है परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!