5 करोड़ की लागत से बने राजेसुल्तानपुर नपं कार्यालय एवं विवाह घर का लोकार्पण

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में नवसृजित नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के भवन कार्यालय ,कल्याण मंडप एवं विवाह घर का पूर्व सांसद एमएलसी डॉ. हरिओम पाण्डेय ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत है। उन्होंने कहा नगर पंचायत बनने से इसमें शामिल सभी वार्डों के जरूरतमंद परिवारों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। गौरतलब हो कि जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर आजमगढ़ बॉर्डर पर स्थित राजेसुल्तानपुर क्षेत्र पिछड़े क्षेत्र में शुमार था नगर पंचायत का दर्जा देने के बाद सरकार ने उक्त भवन कार्यालय लोक कल्याण भवन विवाह घर आदि के लिए 4 करोड़ 72 लाख रुपए की सौगात दी थी। इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व विधायक अनीता कमल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जमुना प्रसाद चतुर्वेदी , वरिष्ठ नेता योगेंद्र त्रिपाठी ,मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह ,नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति,लिपिक अखिलेश शर्मा सहित नगर वासी उपस्थित रहे।