Ayodhya

38 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए 130 नहरों की सफाई जारी

अंबेडकरनगर। सिंचाई खण्ड टांडा एवं सिंचाई खण्ड अयोध्या की नहरों की सिल्ट सफाई कुल लंबाई 549.93 किमी. में कुल 130 नहरों की सिल्ट सफाई कार्य संपन्न कराया गया है। और सिल्ट सफाई कार्य का भौतिक सत्यापन मुख्यालय से गठित टीम व जनपद स्तरीय टीम एवं विभागीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। सत्यापन उपरांत नहरों का संचालन प्रारंभ है। ,चौधरी चरण सिंह टांडा पंप नहर 16 दिसम्बर से निरंतर संचालित है।

शारदा सहायक नहर के किमी. 104 से निकली दरियाबाद शाखा 76 किमी. से निकली फैजाबाद ब्रांच 20 दिसम्बर से 400 क्यूसेक से संचालित है। फैजाबाद ब्रांच टेल किमी. 126.200 पर का पानी भी शिब्लीपुर हेड, जनपद में पहुंच गया है। और पानी लगातार अपस्ट्रीम से बढ़ रहा है। किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा हेतु 24 दिसम्बर सुबह 8 बजे फैजाबाद ब्रांच में पानी 300 क्यूसेक और बढ़ाया गया है तथा 24 दिसम्बर को शाम 200 क्यूसेक पानी दरियाबाद शाखा से बढ़ाया गया है।

25 को प्रातः 8 बजे 500 क्यूसेक पानी दरियाबाद शाखा से फैजाबाद ब्रांच में बढ़ाया गया है। उक्त बढ़ा हुआ पानी जनपद में बढ़ा हुआ पर्याप्त पानी मिलेगा। जिससे जनपद के समस्त किसानों को सिंचाई हेतु कुल 1400 क्यूसेक पानी फैजाबाद ब्रांच में चलाया जा रहा है जिससे समस्त नहरों में पानी उपलब्ध हो सकेगा। और निरंतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध रहेगी व लगातार नहरों में और बढ़ा हुआ पानी उपलब्ध बना रहेगा।

नगर में नहरों द्वारा सिंचाई का लक्ष्य 38000 हेक्टेयर है,जिससे के लगभग 52000 लाभान्वित होंगे और टांडा मुख्य नहर, समांतर नहर,जहांगीरगंज राजवाहा,पौसारा राजवाहा,पिडोरिया राजवाहा,बांदीपुर राजवाहा आदि नहरों में पानी की वांछित मात्रा में उलब्धता बनी रहेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!