Ayodhya

31 लाख 5 हजार में हुआ टैक्सी स्टैंड इल्तिफातगंज का ठेका

 

अंबेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज टैक्सी स्टैंड नीलामी को लेकर बोर्ड की बैठक की गई जिसमें ठेकेदार मोहम्मद रईस मोहल्ला अलहदादपुर टांडा को 31 लाख 5 हजार में दी गई। नीलामी बैठक में 5 लोग थे जिनमें प्रथम स्थान पर मोहम्मद रईस ने 31 लाख 5 हजार की बोली लगाई थी, द्वितीय स्थान पर मनोज कुमार गुप्ता टांडा ने 31 लाख रुपयों की बोली लगाई थी, तृतीय स्थान पर राम अचल ने 30 लाख 33 हजार की बोली लगाई थी तथा प्रज्ञा राम बर्मा व वीरेंद कुमार टांडा भी मौजूद रहे। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष समा परवीन, उपजिला अधिकारी भीटीध्अधिशाषी अधिकारी सदानंद सरोज नगर पंचायत इल्तिफातगंज, बड़े बाबू हनुमान प्रसाद मिश्रा, राम आशीष, इंतिखाब, अख्तर अली, अर्जुन बर्मा, मुनाजिर हुसैन आदि नगर पंचायत कर्मचारी गण मौजूद रहे। बैठक में अरविंद कुमार सिंह, लवकुश पाण्डेय, सहीर अहमद, इरफान अहमद अध्यक्ष प्रतिनिधि, सुब्हान अहमद आदि नगर पंचायत क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!