29 जुलाई से नाग पंचमी तक निरंतर रात दिन चलने वाले सेवा शिविर कार्यक्रम को लेकर एक बैठक
टांडा(अम्बेडकरनगर). झारखंडी मंदिर छज्जापुर में झारखंड महादेव कांवरिया सेवा मंडल टांडा के तत्वाधान में आने वाली 29 जुलाई से नाग पंचमी तक निरंतर रात दिन चलने वाले सेवा शिविर कार्यक्रम को लेकर एक बैठक झारखंडी मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसमे सुरक्षा,साफ सफाई,चिकित्सा,विद्युत, पेयजल,आदि व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई।1998से स्थापित सेवा शिविर का लाभ पूरे जिले के लगभग एक लाख शिव भक्तों को मिलता है जिसमे भोजन ,प्रसाद, विश्राम,चिकित्सा,पैर के दर्द को मिटाने हेतु गर्म पानी व रात्रि में भजन का आनन्द शिव भक्त उठाते है.
अयोजन को सफल बनाने के लिए श्री झारखंड महादेव कांवरिया सेवा मंडल के सभी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से रात दिन लोगो से सम्पर्क कर लोगो से सहयोग की अपेक्षा की इस बैठक में अध्यक्ष सुरजीत वर्मा, महामंत्री दिनेश मौर्य,श्याम बाबू गुप्ता,राकेश सोनकर,जंग बहादुर कन्नौजिया,राजू सोनकर, गिरिराज मद्धेशिया,अनिल कुमार गुप्ता,आलोक चौरसिया,अमर शंकर वर्मा,जयपाल मौर्य,राजा गुप्ता, श्रीप्रकाश सिंह,विशू सलूजा, आशीष यादव,अंकुर गुप्ता,राकेश गौड़,नितिन गुप्ता,शुभम गुप्ता,राकेश राका,बाबूलाल,अशोक मांझी,सतीश मोदनवाल,अनूप सोनी,रोहित कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे.