26 को दिल्ली में सम्मानित होंगे कनक पट्टी प्रधान बालमुकुंद वर्मा
-
26 को दिल्ली में सम्मानित होंगे कनक पट्टी प्रधान बालमुकुंद वर्मा
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड अकबरपुर के अन्तर्गत कनक पट्टी ग्राम प्रधान बालमुकुंद वर्मा को 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। पंचायत भवन को एक नया रूप देने में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर निदेशक पंचायती राज की ओर से बुलावा भेजा गया है। ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधान बालमुकुंद वर्मा 25 जनवरी को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होनें आमंत्रण पत्र को सौभाग्य बताते हुए खुशी जाहिर की है। ग्राम पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ-साथ हरियाली दार पेड़ लगाया गया है जो देखने में आकर्षक लगता है और इस पंचायत भवन पर अनेक प्रकार के दृश्य बनाये गये है जो पूरी तरह से पेंटिंग व रंगोली द्वारा छायाकार चित्र बनाकर पंचायत भवन को सजाया गया है। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किये जायेंगे।