Ayodhya

25 जून से मीरानपुर में आयोजित मजलिस को देश के माने -जाने उल्मा -ए -दीन संबोधित करेंगे

  • 25 जून से मीरानपुर में आयोजित मजलिस को देश के माने -जाने उल्मा -ए -दीन संबोधित करेंगे

अंबेडकरनगर। नगर के मोहल्ला मीरानपुर स्थित बड़े इमामबाड़े में सामाजिक संस्था रजा-ए-इलाही के तत्वावधान में सफीर-ए-हुसैनी का तीन दिवसीय सालाना मजलिस कार्यक्रम आगामी 25, 26 एवं 27 जून को आयोजित होगा।
संस्था के सचिव शायर आरिफ अनवर अकबरपुरी ने बताया कि हजरत मुस्लिम बिन अकील की शहादत की याद में प्रतिदिन सुबह नौ बजे से रात्रि दस बजे तक निरंतर मजलिसों का क्रम जारी रहेगा।

बताया गया कि मौलाना सैय्यद कम्बर अली रायबरेली, मौलाना सैय्यद मोहम्मद मोहसिन प्रधानाचार्य वसीका अरबी कालेज अयोध्या, मौलाना नदीम रजा जैदी अयोध्या, मौलाना वसी हसन खां अयोध्या, मौलाना रईस हैदर जलालपुरी, मौलाना अदीबुल हसन दिल्ली, मौलाना मेहदी हसन वाएज जलालपुरी, मौलाना नाजिम अली खैराबादी, मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी अजमेरी, मौलाना हैदर अब्बास रिजवी लखनऊ, मौलाना अली रिजवान जैदपुरी एवं मौलाना सैय्यद काजिम मेहदी उरूज सहित देश के अन्य जाने माने उल्मा-ए-दीन मजलिस को संबोधित करेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!