1899 बूथों पर मतदान कल,पोलिंग पार्टियों को डीएम ने किया रवाना

-
1899 बूथों पर मतदान कल,पोलिंग पार्टियों को डीएम ने किया रवाना
-
मतदान केन्द्रों पर सभी वोटर जाकर निभायें अपनी जिम्मेदारी-अविनाश सिंह
अंबेडकरनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा की उपरांत निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु जनपद में 1899 बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए 38 जोनल मजिस्ट्रेट व 155 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जनपद में समस्त तैयारी पूरी हो गई हैं आज प्रातः से ही पोलिंग पार्टियां हवाई पट्टी अकबरपुर से रवानगी की जा रही है। हवाई पट्टी पर विधानसभा वार टांडा, अकबरपुर, आलापुर, कटेहरी तथा जलालपुर के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए। जिसमें कार्मिकों की बैठने की व्यवस्था, ईवीएम वितरण, मेडिकल कैंप आदि की व्यवस्था की गई थी। प्रातः काल से ही मतदान कार्मिक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र पंडाल में उपस्थित हुए और निर्धारित सामग्री प्राप्त की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पोलिंग पार्टियों को माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रातः काल से ही हवाई पट्टी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। सभी पोलिंग पार्टियों को सकुशल रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने की सूचना प्रेषित करें। सभी मजिस्ट्रेटरों द्वारा यह सूचना दी गई है कि पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थल तक पहुंच चुकी हैं। शनिवार को मतदान के दिन सभी अधिकारी फील्ड में भ्रमण शील रहेंगे साथ ही साथ कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी नियत समय से उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील की है कि शनिवार को आप अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान में प्रतिभाग अवश्य करें।