Ayodhya
13 वर्षीय लापता बालक की गुमशुदगी दर्ज
टांडा,अम्बेडकरनगर। एक 13 वर्षीय बालक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है पुत्र मामले में गुमसुदगी दर्ज कर ली है। सोमू पुत्र राम भरत निषाद निवासिनी मठिया थाना जैतपुर की है। प्रार्थिनी अपने मायके ग्राम भोजपुर थाना क्षेत्र बसखारी अपने पुत्र आकाश उम्र लगभग 13 वर्ष को साथ लेकर आई थी को समय सुबह करीब 8 बजे मेरा पुत्र आकाश पता नहीं कहाँ गायब हो गया। जो गेहुँवा रंग का लम्बाई लगभग 4 फिट 6 इंच पतला शरीर पीला टी सर्ट व काला रंग का लोवर पहने हुए है। बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिल सका। माता की तहरीर पर पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर लिया है।