Ayodhya

13 जुलाई की लोक अदालत में अधिक से अधिक वादकारी पहुंचकर उठायें लाभ-राम सुलीन

  • 13 जुलाई की लोक अदालत में अधिक से अधिक वादकारी पहुंचकर उठायें लाभ-राम सुलीन

अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैठक जनपद न्यायालय मीटिंग हाल में राम सुलीन सिंह जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एवं भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की उपस्थिति में की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों नियत करने एवं अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय अदालत में अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय के वादों को नियत कर निस्तारित करवाने का प्रयास करें एवं वादकारियों को न्यूनतम 2 बार नोटिस प्रेषित कर तामीला सुनिश्चित करवायें जिससे वादकारी की उपस्थित सुनिश्चित हों एवं वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को निस्तारित करवायें तथा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके एवं वादकारियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट नहीं कराया गया है। बैठक में अपर जिला जज सचिव द्वारा उपस्थित पराविधिक स्वंय सेवकों को राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आम जन को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ के विषय जागरूक किये जाने एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!