10 लाख कीमत की स्मैक के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा, भेजा जेल
10 लाख कीमत की स्मैक के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा, भेजा जेल
जलालपुर, अंबेडकरनगर। कोतवाली पुलिस ने 10 लाख की कीमत के स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। नशे का गढ़ बन चुके जलालपुर क्षेत्र में पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाने का प्रयास तो कर रही है किंतु बड़े सप्लायर के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस खाली हाथ ही नजर आती है।
इसी क्रम में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के दौरान जलालपुर कोतवाली की टीम ने पट्टी चौराहे के वरियावन रोड पर लगभग 10 लाख की कीमत वाले 110 ग्राम स्मैक के साथ 28 वर्षीय शशिकांत पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रसूलपुर थाना टाण्डा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है तथा उसके ऊपर पूर्व में भी नशा कारोबार करने के आरोप में कोतवाली टांडा व जलालपुर में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
पूछतांछ में युवक ने बताया कि वह स्मैक बेचकर ही अपना भरण पोषण करता है तथा अपने शौक पूरे करता है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायालय हेतु पेश करने के कार्रवाई शुरू कर दी है।