Ayodhya

होली त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर बैठक आयोजित

 

टांडा,अंबेडकरनगर। नगर में होली त्योहार की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक झारखंड महादेव मंदिर परिसर छज्जापुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सभासद रामजीत साहू ने की तथा संचालन दिनेश मौर्य ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ सभासद घिसियावन मौर्य ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाई-चारे का त्योहार है। यह त्योहार हमें भाईचारा प्रेम का संदेश देता हैं। इसलिए होली के त्योहार को शांति के साथ मनाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सभासद रामजीत साहू ने कहाकि होली का त्योहार सामाजिक समरसता को मजबूत करता है कहाकि होली का जुलूस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह 10 बजे श्रीझारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर से निकलेगा जो चौक सब्जी मंडी,घसियारी टोला,तहसील, कोतवाली ,स्टेटमैंट, जनाना अस्पताल, जुबेर चौराहा,छोटी बाजार, सकरावल, छोटी बाजार, ताज तिराहा,आदर्श चौराहा,अलीगंज होते हुए छज्जापुर जाकर समाप्त होगी यह जुलूस अपराह्न एक बजे समाप्त हो जायेगा। बैठक में होली जुलूस के मार्ग और समय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नगर की सफाई , सुरक्षा तथा बिजली विभाग को निचले स्तर पर लटक रहे तारों की मरम्मत करने की प्रशासन से अपील की गयी इस त्योहार को शान्तिपूर्वक निर्धारित समय में ही मनाकर समाप्त करने की बात कही गई है। बैठक में अजय प्रताप एडवोकेट,सभासद घिसियावन मौर्य, शंकर गुप्ता,राकेश सोनकर, जंग बहादुर कन्नौजिया, शैलेश यादव,रिन्नू सिह, दिनेश मौर्य,जयपाल मौर्य आदि रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!