Ayodhya

होलिका दहन स्थल की जमीन को राजस्व टीम ने की पैमाइश, अतिक्रमण हटवाया

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही होलिका दहन करने की स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में ग्रामीणों की शिकायत पर होलिका दहन स्थल पर राजस्व व पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण को खाली करवाया गया। मामला मालीपुर थाना अंतर्गत ग्राम तारा खुर्द का है। गांव के होलिका दहन स्थल पर कुछ लोगों द्वारा कंडी,ईट,लकड़ी आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी। ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे लेखपाल द्वारा उक्त जमीन की पैमाइश करते हुए चिन्हांकन किया गया। पैमाइश में अतिक्रमण की गई जमीन ग्राम समाज की पाई गई जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जमीन को होलिका दहन स्थल के रूप में चिह्नित करते हुए खाली करवा दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!