हेल्प प्वाइंट एनजीओ टीम वितरित कर रही है ईद किट

अम्बेडकरनगर। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाली प्रसिद्ध संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों में ईद किट वितरित की जा रही है। हेल्प प्वाइंट एनजीओ आलम खान ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद किट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है और इस बार ग्रामीण क्षेत्र पर अधिक ध्यान दिया गया है जिससे जरूरतमंद ईद की खुशियां मना सके। उन्होंने बताया कि हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम अध्यक्ष आफताब आलम उर्फ बबलू खान के नेतृत्व में सैकड़ों ईद किट वितरित की जा चुकी है एवं ईद की चांद रात तक वितरण कार्य जारी रहेगा। समाजसेवी सगीर राना के हाथों से भी ईद किट वितरित कराई गई। आफताब आलम बबलू द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों विशेष रूप से हीरापुर, भूलेपुर, हंसवर, मेहंदी, जैनुद्दीनपुर, केवटला ग्राम सभा, मुंडेरा, अर्बापुर, नारायणपुर प्रीतम, प्रीतमपुर आदि गाँव में रात्रि के समय वितरित किया जा रहा है। हेल्प प्वाइंट एनजीओ के किछौछा अध्यक्ष फैजान खान द्वारा दरगाह किछौछा के जायरीनों सहित आसपास के क्षेत्रों में भी जरूरतमंद परिवारों को ईद किट उपलब्ध कराई जा रही है। श्री फैजान द्वारा कई दर्जन परिवार को ईद किट भेंट की जा चुकी है। बताते चलेंकि हेल्प प्वाइंट एनजीओ संस्थापक अध्यक्ष आलम खान द्वारा लाभार्थियो का फोटो खींचने से मना किया गया है तथा ईद किट में सेवइयां, चीनी, घी आदि शामिल है।